राजगीर (नालंदा दर्पण)। नयी दिल्ली से चलकर लखनऊ और पटना होते राजगीर आने बाली श्रमजीवी एक्सप्रेस 12392 से एक अज्ञात युवती की लाश बरामद की गयी है। श्रमजीवी एक्सप्रेस के कोच संख्या ईसी 16414 सी के बाथरूम से शव को बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्म के लिए बिहारशरीफ भेज दिया।
पुलिस द्वारा शव को बाथरुम में बैठी हुई अवस्था में बरामद किया गया है। दुपट्टा के सहारे बाथरुम में लगे हैंगर से उसे बाँध कर रखा गया था।
शव को देखने से साफ प्रतीत होता है कि युवती की हत्या कर बाथरुम में रख दिया गया है और गले में दुपट्टे को बांधकर और हैंगर से लटका कर इसे आत्महत्या का रुप देने की नाकाम कोशिश की गई है।
पुलिस के अनुसार नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस शुक्रवार को करीब 10:30 बजे राजगीर स्टेशन पहुंची। 11:30 बजे सफाई एवं मेंटेनेंस हेतु उसे पिट लाइन पर लाया गाया। सफाई के दौरान सफाईकर्मियों ने बाथरुम में युवती का शव देखा तो उसके होश उड़ गए।
बाथरुम में शव होने की जानकारी फौरन पदाधिकारियों को दी गई। तब बैगन एंड कैरेज विभाग द्वारा इस घटना का मेमो आरपीएफ और जीआरपीएफ सहित स्टेशन प्रबंधक को दिया गया। मेमो मिलते ही सारे लोग सक्रीय हो गए।
बाथरुम में मिली शव से दुर्गंध आ रही थी। जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार युवती की करीब उम्र 25 साल प्रतीत होता है। इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
- इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के ट्रैक पर लोहंडा के पास मिला अज्ञात युवती का धड़, पड़ताल में जुटी हिलसा पुलिस
- अतिक्रमण करने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई, मामला बेन के छकौड़ी विगहा गांव का
- बेन थाना पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को बख्तियारपुर बाजार से किया गिरफ्तार
- रामचन्द्रपुर बस स्टैंड पहुंचे नालंदा जिलाधिकारी, व्यवस्था को सुचारु करने का दिया निर्देश
- जिलाधिकारी ने नाला रोड में नाला निर्माण कार्य के स्थल निरीक्षण के दौरान नाराजगी प्रकट की