अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      पुलिस कस्टडी में पत्नी की हत्या के आरोपी युवक की मौत

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। पत्नी की हत्या के मामले में अपने पिता एवं भाई की गिरफ्तारी के बाद हिलसा थाना में सरेंडर करने गये युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी।

      बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बढनपुरा गांव निवासी भोला ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र नीरज शर्मा उर्फ तुलसी के खिलाफ हिलसा थाना कांड संख्या 88/24 के तहत पत्नी की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में उसके पिता भोला ठाकुर एवं एक भाई को भी अभियुक्त बनाया गया था।

      उसके बाद हिलसा थाना की पुलिस ने उसके पिता भोला ठाकुर एवं भाई को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद नीरज ने हिलसा थाना में जाकर आत्म समर्पण कर दिया।

      इसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच नीरज की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। युवक को अचानक उल्टी करते देख पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। आनन फानन में पुलिस ने युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

      स्थिति बिगड़ते देख अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां नीरज शर्मा की देर रात में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस कस्टडी युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद हुई मौत पर कई गम्भीर सवाल उठने लगे हैं।

      आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहर खाने से युवक की मौत हुई है। अब सवाल उठता है कि पुलिस कस्टडी में युवक ने जहर कैसे खायी।

      वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार का कहना है कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल पायेगा।

      नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती

      हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण

      नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा

      बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत

      ACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!