हरनौत (नालंदा दर्पण)। बीते दिन कल्याण बिगहा थानांतर्गत टाड़ापर प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की थी। उसके बाद सैकड़ों ग्रामीण स्कूल पहुंचकर हेडमास्टर को छोड़कर दो महिला एवं दो पुरुष शिक्षक को जमकर पिटाई की थी।
वहीं आरोपित शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। उसके बाद टाड़ापर प्राइमरी स्कूल में ताला लटक गया है। फिलहाल इस स्कूल में न छात्र-छात्रा आने को तैयार है और न ही कोई शिक्षक-शिक्षिका स्कूल पहुंचने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।
इस बीच खबर है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ प्राथमिक स्कूल टाड़ापर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया और उनसे घटना की की जानकारी ली।
विभागीय अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि घटना के बाद पुलिस अपना काम कर रही है। स्कूल बंद रहने से छात्रों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। शिक्षकों में भय का माहौल है। इसके चलते स्कूल नहीं पहुंचे हैं। शिक्षक पहले की तरह आएंगे। सब अपने-अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजिए। विभागीय अधिकारी स्कूल पर विशेष निगरानी रखेंगे।
बता दें कि बीते सोमवार को प्राथमिक स्कूल टाड़ापर में छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीण हंगामा करते हुए पांच शिक्षकों के साथ मारपीट किया था। पुलिस ने उक्त शिक्षकों को कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया था। मारपीट में एक शिक्षिका का हाथ टूट गया है। जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
वहीं मामला को लेकर पीड़िता की ओर से महिला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक राकेश कुमार को जेल भी भेज दिया है। लेकिन स्कूल के अन्य शिक्षक उस घटना को लेकर काफी डरे सहमे हैं।
- शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज
- पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
- महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
- सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला
- जानें नालंदा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत