अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      चंडी स्टेशन रोड मुशहरी में शव मिलने से सनसनी, पड़ताल में जुटी पुलिस

      यह शव सिलाव थाना क्षेत्र से पिछले पांच दिनों से लापता एक आरपीएमपी चिकित्सक का हो सकता है। फिलहाल इस मामले में सिलाव पुलिस से जानकारी प्राप्त कर रही है...

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड मुशहरी गांव के पास एक खाई में एक पुरुष का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।

      Sensation after finding dead body in Chandi Station Road Mushari police engaged in investigation 2रविवार दोपहर को राहगीरों ने एक खाई में शव होने की आशंका जाहिर की। बाद में कुछ लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो पाया कि खाई की पानी में एक व्यक्ति का शव है। देखते देखते खाई में शव होने की खबर फैल गई।

      घटना की जानकारी मिलते ही चंडी पुलिस सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर  पहुंच कर शव को खाई से निकाला और मामले की पड़ताल में जुट गई।

      पुलिस की ओर से आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह शव सिलाव थाना क्षेत्र से पिछले पांच दिनों से लापता एक आरपीएमपी चिकित्सक का हो सकता है। फिलहाल इस मामले में सिलाव पुलिस से जानकारी प्राप्त कर रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!