बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। जम्मू की तर्ज पर मां वैष्णो देवी का मंदिर बिहार शरीफ के गढ़पर मोहल्ला में भी बन रहा है। इस मंदिर का 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। आपसी सहयोग से निर्माण कार्य गति देने में नव बाल संघ के लोग जुटे हैं। गुफा नुमा मंदिर तीन तल्ले का होगा।
जिस प्रकार जम्मू में मां वैष्णो देवी के दर्शन के दौरान वाण गंगा, हाथीमथा, अर्धकुमारी के दर्शन भक्त जन करते हैं। इस तरह के नजारे यहां बनने वाले गुफाओं के मंदिर में भी भक्तों को दिखेगा। माता रानी पिंडी रूप में भक्तों को दर्शन देगी। उनकी कृपा पाकर श्रद्धालु गदगद हो जाएंगे।
नव बाल संघ के अध्यक्ष रवि कुमार बताते हैं कि गुफा के अंदर झरने, शेर, बाणगंगा की कल-कल करती धारा के अ