29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    नालंदा में जम्मू की तर्ज पर मां वैष्णो देवी मंदिर गढ़ रहे हैं गोड्डा के कारीगर

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। जम्मू की तर्ज पर मां वैष्णो देवी का मंदिर बिहार शरीफ के गढ़पर मोहल्ला में भी बन रहा है। इस मंदिर का 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। आपसी सहयोग से निर्माण कार्य गति देने में नव बाल संघ के लोग जुटे हैं। गुफा नुमा मंदिर तीन तल्ले का होगा।

    The artisans of Godda of Jharkhand are building the temple of Maa Vaishno Devi in Nalanda on the lines of Jammu 1जिस प्रकार जम्मू में मां वैष्णो देवी के दर्शन के दौरान वाण गंगा, हाथीमथा, अर्धकुमारी के दर्शन भक्त जन करते हैं। इस तरह के नजारे यहां बनने वाले गुफाओं के मंदिर में भी भक्तों को दिखेगा। माता रानी पिंडी रूप में भक्तों को दर्शन देगी। उनकी कृपा पाकर श्रद्धालु गदगद हो जाएंगे।

    नव बाल संघ के अध्यक्ष रवि कुमार बताते हैं कि गुफा के अंदर झरने, शेर, बाणगंगा की कल-कल करती धारा के अ