29.2 C
Bihār Sharīf
Sunday, December 3, 2023
अन्य

    आज द्वितीय अपीलीय प्राधिकार जिलाधिकारी ने की इन 22 मामलों की सुनवाई

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा आज 22 मामले की सुनवाई की गई। इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया।

    राजगीर के परिवादी कृष्णमोहन कुमार द्वाराअतिक्रमण हटाने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में  रैयती जमीन के अतिक्रमण का मामला भूमि विवाद के तहत सुनवाई का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को दिया गया।

    नूरसराय की परिवादी कांति देवी द्वारा दाखिल खारिज से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बिहारशरीफ को मामले की विस्तृत जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा गया।

    चंडी के परिवादी राजेन्द्र कुमार द्वारा ऑनलाइन जमाबंदी करने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जमीन की मापी कराकर त्रुटि निराकरण हेतु भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को अविलंब कार्रवाई का निदेश दिया।

    एकंगरसराय के परिवादी पप्पु कुमार द्वारा पेयजलापूर्ति हेतु दीर्घकालीन अनुरक्षण नीति के तहत अनुरक्षण व्यवस्था हेतु अनुदान की राशि के भुगतान से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया गया।

    एकंगरसराय के परिवादी सुशांत कुमार द्वारा भूमि मापी से असंतुष्ट होने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता के नयायालय में अपील वाद के तहत सुनवाई हेतु भेजा गया।

    हरनौत के परिवादी चुन्नू सिंह द्वारा अतिक्रमण हटाने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट करने का निदेश दिया गया। कुछ अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

    राजगीर सूर्य कुंड के जल से बनता है खरना का प्रसाद, सांध्य अर्ध्य बाद होती है गंगा आरती

    सिर्फ कागज पर रेफरल अस्पताल में परिवर्तित हुआ चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र !

    एकंगरसराय प्रखंड में जिला प्रशासन द्वारा किया गया जन संवाद कार्यक्रम

    आग जनित दुर्घटनाओं से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

    चंडी का माधोपुर बना ‘मिनी रेगिस्तान’, रेत के साये में बीत रही जिंदगी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!