एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। आगामी लोकसभा चुनाव व पार्टी को मजबूती को लेकर एकंगरसराय प्रखंड राजद कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वलराम मिश्री एवं संचालन प्रखंड महासचिव दिनेश प्रसाद ने की।
इस मौके पर बैठक में उपस्थित इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि पार्टी को मजबूती के लिए हर वर्ग के नए सदस्यो को पार्टी से जोड़ने के जरूरत है। सक्रीय कार्यकर्ता को चाहिए कि वे अपने स्तर से ये काम करें, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 आने में पार्टी से जिस व्यक्ति को टिकट दिया जाए, उसे जिताने की काम करें।
इस बैठक में वूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष के साथ प्रखंड अंतर्गत पार्टी के पदाधिकारी आदि लोग मौजूद थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lgntdim1uZU[/embedyt]
राजगीर सूर्य कुंड के जल से बनता है खरना का प्रसाद, सांध्य अर्ध्य बाद होती है गंगा आरती
सिर्फ कागज पर रेफरल अस्पताल में परिवर्तित हुआ चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र !
एकंगरसराय प्रखंड में जिला प्रशासन द्वारा किया गया जन संवाद कार्यक्रम
आग जनित दुर्घटनाओं से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन
चंडी का माधोपुर बना ‘मिनी रेगिस्तान’, रेत के साये में बीत रही जिंदगी
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FR62cEzCLjk[/embedyt]