नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग ने फर्जी नियोजित शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 114 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है। ये सभी शिक्षक भागलपुर जिले में नियोजित है।
बिहार शिक्षा विभाग ने इसके पहले मार्च,2024 में आदेश निर्गत करते हुए जिला शिक्षा विभाग को निगरानी जांच में फर्जी साबित 114 शिक्षकों को 15 दिनों के अंदर सेवामुक्त करने का आदेश दिया था। उस विभागीय आदेश के तीन माह बाद भी अबतक महज 55 शिक्षकों पर ही कार्रवाई हो सकी थी।
बकौल भागलपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, चुनाव के कारण इस प्रक्रिया में विलंब हुआ। चुनाव खत्म हो चुका है। अबतक जिले के ऐसे 114 शिक्षकों में से 55 पर सेवामुक्त करने कार्रवाई हो चुकी है। उनकी सेवा समाप्त की जा चुकी है। अन्य फर्जी शिक्षकों की सूची प्रखंड शिक्षा स्तर से मांगी गयी है।
बता दें कि जिला शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को कई बार पत्र भेजा गया है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि जिला पदाधिकारी ने भी इन शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा है।
विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो
रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र