बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सरकारी कामकाज को निपटाने के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जहां एक छत के नीचे रहकर काम करते हैं। वही पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी को भी एक छत के नीचे रहना है और ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सहित कार्यों में सहूलियत हो।
इसके लिए पंचायती राज विभाग ने जिले के 37 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण करने का निर्देश जारी किया है। पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य के लिए कार्य एजेंसी भवन निर्माण विभाग को दी गयी है।
प्रत्येक पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें विद्युतीकरण का कार्य भी शामिल है। पंचायत सरकार भवन में पंचायत के अमीन, राजस्व कर्मी, सरपंच, पंच, मुखिया, वार्ड सदस्य आदि कार्यों का संपादन यहीं रहकर काम करेंगे।
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुसार अभी आचार संहिता लागू है। लोकसभा आम चुनाव संपन्न होने के बाद निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद संवेदक को कार्य करने का आदेश निर्गत किया जाएगा। पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को 12 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि आगामी 15 मई तक पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए संवेदकों से निविदा लिए जायेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी पंचायत सरकार भवन एक जैसे ही होंगे। जिसका मॉडल पहले से ही तैयार है।
नालंदा जिले में प्रत्येक पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर ढाई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। जिसमें विद्युतीकरण भी शामिल है। इसी राशि से पेयजल शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी। पंचायत सरकार भवन में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उसके निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा