दीपनगर (नालंदा दर्पण)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस केंद्र के पास शाम करीब 5.30 बजे एक बाइक सवार दंपती में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति बाल बाल बच गए। मृतका पुरा गांव निवासी नीतीश कुमार की 28 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी है।
सड़क हादसे के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई और आक्रोशित होकर उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-20 को जाम कर दिया। जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बताया जाता है कि कि नेपुरा गांव निवासी नीतीश कुमार अपनी पत्नी नेहा कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ आए थे, जहां से बर्तन की खरीदारी कर संध्या 5:30 बजे के करीब अपने घर नेपुरा वापस जा रहे थे।
बाइक सवार दंपत्ति जैसे ही पुलिस लाइन के समीप पहुंचे की पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर के बाद बाइक पर सवार पत्नी नेहा कुमारी गिर गई। ट्रक चालक नेहा को रौंदते हुए भाग निकला, जबकि पति नीतीश कुमार जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा। जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह दलबल के साथ पहुंचे। काफी समझाया बुझाया लेकिन एक नहीं मानी। इस बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बूझकर जाम हटवा दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतका के आश्रितों को मुआवजा दी जाएगी। तब जाकर लोग शांत हुए।
दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। पुलिस ट्रक का पता लगाने में जुटी हुई है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JhDnEB95JwE[/embedyt]
चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला
मुखिया को नहीं पता कहां है पंचायत की संचिकाएं, रोजगार सेवक कहता है- तू नीच जात है…
नालंदा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी हेलीपैडों को अलर्ट रखने का आदेश
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nTxQIxOMLBs[/embedyt]
बैंककर्मियों ने बिहारशरीफ नगर में ऋण वापसी को लेकर चलाया अनोखा अभियान