नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार सरकार शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) ने सभी सरकारी स्कूलों में कल यानि 11 जून से 15 जून तक शिक्षकों और छात्रों को गर्मी की छुट्टी दे दी गयी है।
बताया जाता है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 14 जून तक राज्य के अनेक स्थानों में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना दी गयी है।
उक्त सूचना के आलोक में शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी करते हुए 11 जून से 15 जून तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी विद्यालयों के बच्चों समेत शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे। इस आदेश पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश