बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड अंतर्गत जफरा गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए। जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है।
जख्मी लोगों में जफरा गांव के हाजिरी रविदास के पुत्र रामबली रविदास, पच्चु मांझी के पुत्र दागी मांझी, सतु मांझी के पुत्र उपेंद्र मांझी, चंद्रदीप मांझी की पत्नी बुंदिया देवी एवं अयोध्या रजक की पत्नी सुनैना देवी शामिल हैं।
बताया जाता है कि घटना की सूचना पर पहुंची बेन थाना पुलिस ने सभी को इलाज के लिए पीएचसी बेन ले गयी। इलाज के क्रम में सुनैना देवी को छोड़कर अन्य सभी चारों को गंभीर स्थिति को देखते हुए को डॉक्टर ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बेन थानाध्यक्ष के अनुसार क्रिकेट को लेकर हुए बच्चों के क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद बड़ों के साथ मारपीट की घटना हुई है। इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो
रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा