नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने अब मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या ई-शिक्षाकोष एप्प के माध्यम से दर्ज कराने का बड़ा आदेश जारी किया है। ऐसा नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
बिहार सरकार शिक्षा विभाग मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ई-शिक्षाकोष एप्प के माध्यम से विद्यालय में उपस्थित शिक्षको एवं बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। लेकिन मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या अभी ई-शिक्षाकोष एप्प पर दर्ज नहीं की जा रही है।
बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जारी आदेश में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मध्याह्न भोजन से लाभान्वित बच्चों की संख्या ई-शिक्षाकोष एप्प पर प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से दर्ज कराना सुनिश्चित करें एवं प्रतिदिन संध्या में प्रतिवेदन दर्ज नहीं करने वाले विद्यालयों की पहचान कर उनके उपर कड़ी कार्रवाई करें।
- North Eastern Region Conference : केंद्र सरकार के समर्थ पोर्टल से जुड़ेंगे बिहार के विश्वविद्यालय
- E-Shiksha Kosh Portal: छात्रों का डाटा अपलोड नहीं करने पर नपेंगे 217 स्कूलों के हेडमास्टर
- ACS सिद्धार्थ के आदेश से बड़ी कार्रवाई, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन बंद
- E-Shikshakosh Portal: नालंदा में रोज औसतन 5 हजार शिक्षकों का नहीं बन रहा अटेंडेंस, कटेगा वेतन
- स्कूल निरीक्षण को लेकर ACS सिद्धार्थ का कड़ा रुख, लापरवाह निरीक्षी पदाधिकारी होंगे बर्खास्त