नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के आदर्श पंचायत भुतहाखार अंतर्गत बडीहा गांव में प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले शिव पार्वती की शादी की तैयारी पूर्ण हो गया है।
आयोजक अशोक कुमार ने बताया कि बडीहा गांव के आनंद धाम स्थित शिवमंदिर पर महाशिवरात्रि के शुभ अबसर पर आयोजित होने वाले शिव पार्वती की शादी की तैयारी पूर्ण हो गई है। शिवमंदिर के साथ आसपास की साफ सफ़ाई पूरी हो गया है।
उन्होंने कहा कि मंदिर तक आगमन को लेकर रास्ता का मुकम्मल व्यवस्था किया गया है।नगरनौसा बस स्टैंड स्थित बडीहा मोड़ पर स्वागत गेट का निर्माण किया गया है। मंदिर से लेकर पूरा गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 7 मार्च दिन बुधवार को मण्डप पूजा एवं देव पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा 8 मार्च दिन गुरुवार को महारुद्राभिषेक रात्रि में विवाह उत्सव एवं विभिन्न गांवों से आये हुए श्रद्धालुओं का स्वागत एवं भंडारा का आयोजन एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
13 वर्षों से लगातार किया जा रहा आयोजनः बडीहा गांव के आनन्द धाम में महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले शिवपार्वती विवाह महोत्सव कार्यक्रम बिगत 13 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बडीहा आनन्द धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर प्रत्येक वर्ष शिवपार्वती विवाह महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन लगातार पिछले 13 वर्षों से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बारात पूरे धूम धाम के साथ निकल बडीहा गांव स्थित आंनद धाम पहुँचता हैं। जहाँ आयोजनकर्ता व समस्त बडीहा गांववासियों द्वारा बरात में आये श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाता है।
उन्होंने बताया कि धर्म में उनकी बहुत आस्था है। जिलावासियों के खुशहाली के लिए प्रत्येक वर्ष शिवपार्वती विवाह महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराते हैं। शिवपार्वती विवाह महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं।
भाकपा माले की जांच टीम ने गुडू हत्याकांड का लिया जायजा, बताया सुनियोजित शाजिस
चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला
मुखिया को नहीं पता कहां है पंचायत की संचिकाएं, रोजगार सेवक कहता है- तू नीच जात है…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7j2Kg675KMQ[/embedyt]
नालंदा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी हेलीपैडों को अलर्ट रखने का आदेश
बैंककर्मियों ने बिहारशरीफ नगर में ऋण वापसी को लेकर चलाया अनोखा अभियान